नपाप बिसवां की लापरवाही से स्कूल वैन नाले में गिरी

बिसवां, सीतापुर (वहाजुद्दीन ग़ौरी) नगर के मोहल्ला मियागंज में एक मामला चौकाने वाला मिला है।  आपको बता दें कि उक्त मोहल्ले में कूड़े का अंबार लगा रहता है बजबजाती नालियां व गड्ढे युक्त सड़कें  इस मोहल्ले की पहचान बनी हुई हैं । कई महीनों से यहां के वासी गंदगी में रहने पर मजबूर हैं । शायद यही कारण है कि संक्रमण कस्बे के कई मोहल्लों में अपने पैर पसार चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मियागंज में आज सुबह लगभग 8:00 बजे एल्पिस ग्लोबल पब्लिक स्कूल (अंग्रेजी माध्यम ) की  सड़क पर कूड़े के ढेर होने से वैन बच्चों समेत फिसल जाने के कारण नाले में गिर गई। आनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों ने बच्चों को वैन से निकाला । तबस्सुम हुसैन कादरी ने सिराज टाइम्स संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी  से बताया कि इस मोहल्ले में कूड़े का साम्राज्य फैला हुआ है यह कोई  नया नहीं है !अफ़सोस तो इस बात की है कि  जिम्मेदार के साथ-साथ उच्चाधिकारी भी कुंभकरणीय नींद में सोते रहते हैं,  जबकि कई शिकायतें नगर पालिका परिषद बिसवां की काली करतूत व अन्य गंभीर मामलों में की जा चुकी हैं।



Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ