अड्सलिया प्रधान की लापरवाही के कारण लोग दलदल से निकलने को मजबूर

संडीला,  हरदोई। नूर की रिपोर्ट ।  मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ब्लाक संडीला ग्राम बेलई मजंरा अड्सलिया मे ग्राम प्रधान द्वारा विकास  ना कराए जाने के कारण गांव को जाने वाला रास्ता कीचड़ और दलदल तथा पानी भरा होने के कारण लोगों को गांव से बाहर आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है हल्की बरसात होने के कारण इस रास्ते से कोई वाहन तो वाहन पैदल भी नहीं  निकल पाता है कभी-कभी लोग इस रास्ते में गिर जाते हैं!


जहां पर पानी भरा हुआ है वहां पर कोई नाली का निर्माण नहीं है! इसलिए वहां पर पानी भर जाता है ग्राम प्रधान को चाहिए इस रास्ते की मरम्मत कराकर रास्ता सही कराऐ जिससे गांव का विकास हो  सके!


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ