अपात्रों को दिया गया आवास

सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सांक में वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जो आवास बनाए गए थे! उन आवासों में मात्र 4, परिवार ही रह रहे हैं! बाकी आवासों में लोग भुसा ईधन जमा कर रखा है! इन्हीं आवासों में एक इंडिया मार्का हैंडपंप लगा था!


जिसका प्रयोग आवासो में रहने वाले करते थे सुत्रो से ज्ञात हुआ है कि इंडिया मार्का हैंडपंप का हत्था ऊपर का ढक्कन *मंगू पुत्र नारायन*  खोल ले गए हैं! अपने दरवाजे पर इंडिया मार्का हैंडपंप में लगाने के लिए सभी आवासो के पास बड़ी-बड़ी घास व झाड़ियां हो गई हैं! यह आवास उन लोगों को एलाट  किए गए हैं! जिन्हें आवश्यकता नहीं है!


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ