जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा पी०एम० आवास योजना का लाभ!

संडीला, हरदोई। कस्बे में जरूरतमंदों को पी०एम० आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसका जीता- जागता उदाहरण नगर के कांजी सरांय वार्ड (4) में नसरीन पत्नि सरीफ हैं। यह परिवार बहुत ही गरीबी से गुजर रहा है, इनका घर छप्पर ही है।

 परिवार मुखिया शरीफ हाथ से विकलांग है। मज़दूरी इनका पेशा है। परिवार में सात लोग हैं। घर का खर्च चलाना आसान नहीं है। वहीं इसी मोहल्ले में रिजवाना पत्नि जाबीर रहते हैं, इनका परिवार 5 लोगों का है। इन दोनों परिवार के अलावा बहुत से ऐसे जरूरतमंद है जो लगातार तीन वर्षों से पीएम आवास योजना में फॉर्म जमा कर रहे हैं। परंतु अभी तक किसी को भी योजना का लाभ नहीं मिला है। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंधित जिम्मेदार फार्म भरने व जमा करने के बहाने 1- 1 हजार रुपया ले लेते हैं ‌।

 अब देखना यह है क्या वाकई कुछ अधिकारी उक्त परिवारों को आवाज दिला पाएंगे व नाजायज पैसा लेने वालों पर क्या वास्तव में उचित कार्रवाई करेंगे। या फिर हमेशा की तरह इस बार भी फर्जी दिलासा दे दिया जाएगा ।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ