बस स्टैंड बिसवां से वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  कस्बे के बस स्टैंड से  बिसवां पुलिस ने आज एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।  सीओ सुशील कुमार सिंह  व कोतवाल बिसवां ओमप्रकाश तिवारी के निर्देशन में बिसवां थाना के अंतर्गत जफराबाद - बेनीपुर निवासी धनपाल पुत्र मेवा लाल को गिरफ्तार किया गया। जिस पर 179/21, धारा 363 तथा 366 पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक थाना बिसवां सतेंद्र सिंह, व विष्णु सिंह के नाम का़बिले ज़िक़्र है।



Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ